Last Updated on April 12, 2024
अगर आज आप यहां है इसका मतलब यह है कि आप अभी बहुत परेशानी में होंगे शायद अब आप भी ईएमआई चुकाने में सक्षम नहीं है।
ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि अगर वह लोन नहीं चुका पाते हैं तो उनके साथ क्या-क्या हो सकता है
आज हम इसी के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे एवं हर प्रकार के लोन के बारे में जानेंगे कि अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो बैंक आपके साथ क्या कर सकती है।

यहां में अपने एक दोस्त की कहानी भी आपके साथ शेयर करूंगा जिससे कि आपको चीज समझने में मदद मिलेगी।
क्या रिकवरी एजेंट आपको परेशान कर सकता है?
नहीं रिकवरी एजेंट आपको परेशान नहीं कर सकता इसका मतलब यह नहीं है कि रिकवरी एजेंट आपके घर नहीं आएंगे।
रिकवरी एजेंट सुबह 7:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक के बीच कभी भी आ सकते है।
अगर किसी भी तरीके से रिकवरी एजेंट आपको परेशान करने की कोशिश करता है तो आप इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
बैंक वाले परेशान करे तो क्या करना चाहिए?
अगर बैंक वाले आपको परेशान करते हैं जैसे की जबरदस्ती आपके घर में घुस जाना, हाथापाई करना या किसी अन्य तरीके से आपको परेशान करता तो आप इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
अगर मैं 3 महीने तक ईएमआई का भुगतान नहीं करता तो क्या होता है?
अगर आप 3 महीने तक EMI का भुगतान नहीं करते हैं तो ऐसे में लोन लेते समय जो भी संपत्ति अपने गिरवी रखी हुई थी उस संपत्ति को बैंक द्वारा नीलम करके EMI की रकम वसूल कर लिया जाएगा।
लोन डिफॉल्टर के क्या अधिकार है?
अगर आप EMI की तारीख के 90 दिनों के बाद तक अपनी EMI की रकम नहीं भरते हैं तो बैंक द्वारा आपको लोन डिफाल्टर घोषित कर दिया जाएगा।
ऐसे में लोन लेते समय आपने जो भी संपत्ति गिरवी रखा था उसे बेचने के लिए 60 दिन पहले आपको नोटिस भेज दिया जाएगा और इन 60 दिनों के अंदर अगर आपने EMI की भुगतान नहीं करते है तो बैंक की तरफ से आपको एक और नोटिस दी जाएगी और उसके 30 दिनों के बाद आपके द्वारा गिरवी रखी हुई संपत्ति को नीलाम कर दिया जाएगा।
अगर आपको यह लगता है की बैंक आपकी संपत्ति की नीलामी बहुत सस्ते में कर रही है तो ऐसे में आपका यह अधिकार है कि बैंक की इस नीलामी को आप रोक सके और अपनी संपत्ति को खुद से बेच सके और बेचने के बाद मिली रकम से आप EMI की भुगतान कर सकें।
अगर आपकी संपत्ति की कीमत आपकी बची हुई EMI से ज्यादा होती है तो ऐसे में बची हुई रकम आपको वापस कर दिया जाएगा।
अगर बैंक ऐसा नहीं करती है तो आप बैंक के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
अगर बैंक की तरफ से आपको परेशान किया जा रहा है जैसे की
- जबरदस्ती घर में घुस जाना।
- मारपीट करना।
- अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करना
तो ऐसे में आपका मानव अधिकार के तहत, आप उसे बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Source : RBI Official Website
Right To Privacy
आप लोन चुकाने में सक्षम नहीं है, इसकी जानकारी बैंक आपके किसी जानने वाले जैसे कि पड़ोसी या रिश्तेदार को नहीं दे सकती।
अगर बैंक ऐसा करती है तो आप बैंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
होम लोन न चुकाने पर क्या होगा?
होम लोन की EMI की रकम नहीं देने का दो कारण हो सकता है
- व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
- व्यक्ति अब EMI चुकाने के लिए सक्षम नहीं है।
अगर व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और उस व्यक्ति ने होम लोन लेते समय इसकी इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई है तो बची हुई EMI की रकम इंश्योरेंस कंपनी को भरना होगा।
व्यक्ति के परिवार पर लोन चुकाने की जिम्मेदारी नहीं होगी।
अगर उस व्यक्ति ने इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं ली हुई थी या इनसिक्योर होम लोन ली हुई थी तो ऐसे में व्यक्ति की मृत्यु के बाद, बैंक बची हुई EMI की रकम को व्यक्ति की परिवार से वसूल कर सकता है।
Quora पर किसी ने यही सवाल पूछा है आप जवाब पढ़ सकते है, कैसे उन्होंने आपने होम लोन को चुकाया।
और अगर इस होम लोन की कोई Guarantor है तो बैंक उस व्यक्ति से इस होम लोन की बची हुई EMI की रकम वसूल सकता है।
अगर आप EMI की रकम चुकाने में सक्षम नहीं है तो ऐसे में बाकी लोन की तरह इसमें भी आपको समय-समय पर नोटिस दिया जाएगा।
और अगर आप लगातार तीन बार अपनी EMI की रकम नहीं भरते हैं तो बैंक आपके इस होम लोन को नान परफॉर्मिंग ऐसेट (NPA )घोषित कर देगा।
और इसके बाद बैंक आपकी संपत्ति को बेचना शुरू कर देगी और आपकी EMI की रकम को वसूला जाएगा।
पूरे विस्तार से जानने के लिए आप नीचे इस वीडियो को देख सकते हैं।
पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा?
अगर आपका पर्सनल लोन Secure लोन है तो ऐसे में बैंक आपकी संपत्ति को बेचकर बची हुई लोन की राशि वसूल लेगा।
लेकिन अगर आपका पर्सनल लोन Secure नहीं है तो ऐसे में बैंक आपके साथ ज्यादा कुछ कर नहीं सकती।
बैंक समय-समय पर आपको नोटिस भेजते रहेंगी एवं रिकवरी एजेंट को आपके घर भी भेजा जाएगा।
अगर आपके पास लोन नहीं चुकाने का कोई अच्छी वजह है तो आपके इस लोन को माफ़ करके , बैंक द्वारा लोन बंद कर दिया जाएगा जिसका असर आपके सिविल स्कोर पर भी पड़ेगा तथा भविष्य में आपको लोन मिलने में बहुत परेशानी भी होगी।
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
अगर आपने EMI पर ट्रैक्टर ली हुई है और कुछ समय के बाद आप इस लोन की EMI चुकाने में असमर्थ है तो ऐसे में बाकी लोन की तरह इसमें भी आपको समय-समय पर नोटिस दिया जाएगा।
आपकी तरफ से कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं होने पर आपके इस लोन को नान परफॉर्मिंग ऐसेट घोषित कर दिया जाएगा।
इसके बाद बैंक द्वारा आपकी गाड़ी यानी की ट्रैक्टर को जप्त कर लिया जाएगा।
सिविल स्कोर पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा जिससे कि भविष्य में आपको लोन मिलने में बहुत परेशानी होगी।
अगर आपका यह लोन एक Secure लोन है यानी की लोन लेते समय अपने अपने कुछ संपत्ति बैंक के पास गिरवी रखी हुई है तो बैंक आपके उस संपत्ति को बेचकर आपके बचे हुए लोन की राशि प्राप्त करेगा।
App लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
अगर आपने किसी App से लोन लिया हुआ है और अब आप इसकी EMI नहीं चुका पा रहे हैं तो ऐसे में कंपनी वाले आपको कॉल करके, मैसेज करके परेशान कर सकती है।
कंपनी वाले के पास आपका फोन की एक्सेस होती है तो वह आपके परिवार के सदस्यों को आपके इस लोन के बारे में बता देंगे जिससे कि आपको काफी बेज्जती सहना भी पढ़ सकता है।
बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि यह कंपनी वाले अपने कस्टमर के साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं।
इतना ही नहीं यह कंपनी वाले आपके सिविल स्कोर को इस कदर खराब कर देते हैं कि अगली बार आप किसी भी ऐप से लोन नहीं ले पाएंगे।
लोन माफ कैसे होता है?
वैसे तो लोन माफ नहीं होता है लेकिन आप लोन की सेटलमेंट कर सकते हैं और इसके लिए आपको बैंक जाना होगा और बैंक मैनेजर से बातचीत करना होगा। बैंक मैनेजर आपको दो विकल्प दे सकते हैं।
- बची हुई लोन के रकम का कुछ प्रतिशत आप बैंक में एक बार में जमा करके सेटलमेंट कर लेते हैं।
- EMI को आप लंबे समय के लिए एक्सपेंड कर सकते हैं ताकि आपको और समय मिल सके अपने बची हुई लोन की राशि की भुगतान करने के लिए।

मेरा नाम आकाश महतो है मैं pmaadharcardloan.in के लिए लिखता हूं। इसके अलावा में कई सरकारी संस्था से जुड़ा हुआ हूं जहां से मुझे सरकारी योजनाओं का अपडेट आसानी से मिल जाता है और उस जानकारी को मैं इस वेबसाइट मैं शेयर करता हूं।